प्रशासन गांवों के संग अभियान में होगा आयोजन:8 नवंबर से सभी पंस की ग्राम पंचायत में लगेंगे शिविर
धौलपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ 8 नवम्बर से किया जाएगा। कलक्टर राकेश जायसवाल ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 6 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में 8 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत पचगांव में, पंचायत समिति बाड़ी की ग्राम पंचायत अजीतपुर में, पंचायत समिति बसेड़ी की ग्राम पंचायत अतरसूमा में, पंचायत समिति राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत महदपुरा में, पंचायत समिति सैंपऊ की ग्राम पंचायत दौनारी में तथा पंचायत समिति सरमथुरा की ग्राम पंचायत आंगई में, 9 नवम्बर को पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत बरैठा में, बाड़ी की ग्राम पंचायत पुराउलावटी में, बसेड़ी की ग्राम पंचायत ममोधन में, राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत चीलपुरा में, सैंपऊ की ग्राम पंचायत कनासिल में, सरमथुरा की ग्राम पंचायत पिपरेट में ।
10 नवम्बर को पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत बसईसामन्ता में, बाड़ी की ग्राम पंचायत कांसपुरा में, बसेड़ी की ग्राम पंचायत दौपुरा में, राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत सामौर में, सैंपऊ की ग्राम पंचायत सहरौली में, सरमथुरा की ग्राम पंचायत रहरई में, 11 को पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत विपरपुर में, बाड़ी की ग्राम पंचायत नीमखेड़ा में, बसेड़ी की ग्राम पंचायत एकटा में, राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत लालपुर में, सैंपऊ की ग्राम पंचायत मलौनी पंवार में, सरमथुरा की ग्राम पंचायत बरौली में, 12 को पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत बसईयालालू में, बाड़ी की ग्राम पंचायत चिलाचौंद में, बसेड़ी की ग्राम पंचायत महूगुलावली में, राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत दिहौली में, सैंपऊ की ग्राम पंचायत टहरी में, सरमथुरा की ग्राम पंचायत बीझौली में, 13 को पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत दयेरी में, बाड़ी की ग्राम पंचायत सनौरा में, बसेड़ी की ग्राम पंचायत रतनपुर में, सैंपऊ की ग्राम पंचायत मूसलपुर में, सरमथुरा की ग्राम पंचायत बटीकरा में शिविर लगेंगे।