दूसरी बार सीकर करेगा मेजबानी,25 जिलों के 300 से ज्यादा तैराक लेंगे हिस्सा
सीकर 65वीं राज्य स्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी। सीकर जिले को दूसरी बार प्रतियोगिता के आयोजन का मौका मिला है। शहर केशवानंद शिक्षण संस्थान में राज्य के 25 जिलों के कुल 310 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। केशवानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि 13 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में 300 मेडल के लिए खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। ढाका ने बताया कि सीकर जैसे रेगिस्तानी क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से तैराकी के क्षेत्र में खिलाड़ी आगे निकलकर आए हैं। कुछ खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर भी मेडल हासिल किए हैं।
सीकर को दूसरी बार प्रतियोगिता का आयोजन करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता में 71 तरह के इवेंट्स होंगे। जिनमें 300 मेडल के लिए खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे।