राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक:टेनिस बॉल क्रिकेट और कबड्डी में खिलाड़ियों ने दिखाई रूचि
करौली प्रदेशभर में खेलों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए राजस्थान सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरुप राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 की बजट घोषणा के अनुसार आयोजन शुरु कर दिया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरु कर दिया गया है और अंतिम तिथि को लगातार दूसरी बार पुन: बढ़ाकर 30 अक्टूबर से अब 15 नवम्बर कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में पहली बार ना शिक्षा का, ना उम्र की सीमा, ना ही कोई चयन प्रक्रिया के मापदंड रखा गया है बस सीधा आवेदन करो और टीम का हिस्सा बन जाओ लेकिन इसके बावजूद भी करौली जिले में लोग आवेदन कराने में अपनी रूचि कम दिखा रहे है। हालांकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के महज 19 दिन के अंतराल में ही आवेदकों की संख्या में 25.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और संख्या बढ़कर 34.25% हो गई है।
8 पंचायत समितियों में 243 ग्राम पंचायत हैं जिनमें 906 राजस्व गांव है। प्रत्येक राजस्व गांव से 122 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है जिसमें 54 बालक तथा 58 बालिकाएं है। इस हिसाब से करौली जिले में 906 राजस्व गांवों में से 101472 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें 52548 महिलाएं तथा 48924 पुरुष भाग लेंगे लेकिन करौली जिले में 20 अक्टूबर तक महज 8468 ग्रामीणों ने आवेदन किए थे। जो कि कुल होने वाले आवेदनों का महज 8.34% था लेकिन 8 नवम्बर 2021 को जिले में कुल 34759 ग्रामीणों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया और महज 19 दिन में ही रजिस्ट्रेशन की संख्या 25.91% बढ़ गई।