इंग्लैंड को सेमीफाइनल से पहले झटका, जेसन राय विश्व कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह
आइसीसी टी20 विश्व कप में अब तक शानदार खेल दिखाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम को इस बड़े मुकाबले से पहले विस्फोटक ओपनर जेसन राय के रूप में बड़े खिलाड़ी को चोट की वजह से खोना पड़ा। सोमवार को इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई, जेसन राय इस विश्व कप से चोट की वजह से बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड की टीम के विस्फोटक ओपनर जेसन अब आगे टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच के दौरान उनको चोट लगी थी। शनिवार को उनके मैच में काफ इंजरी हुई थी जिसके बाद स्कैन के लिए ले जाया गया था। मैच के बाद वह मैदान पर बैशाखी के सहारे चलते हुए नजर आए थे। वह मैच खत्म होने के बाद मैदान पर सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने पहुंचे थे। इंग्लैंड की टीम को जेसन के विश्व कप के अहम मुकाबले से पहले बाहर होने से करारा झटका लगा है
जेम्स विन्स को जेसन की जगह टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है। वह विश्व कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए थे। यह इस विश्व कप के दैरान इंग्लैंड को लगी दूसरी चोट है इससे पहले विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले गेंदबाज टयमाल मिल्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सैम कुर्रन भी चोट की वजह से ही बाहर हुए थे।