Sat. Nov 16th, 2024

भारत Vs नामीबिया:जीत के साथ खत्म हुआ कोहली-शास्त्री युग, टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया है। जीत के साथ ही भारतीय टीम ने और कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने आखिरी टी-20 असाइनमेंट में सम्मानजनक विदाई ली। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए NAM ने 8 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर बनाया। डेविड विसे (26) टॉप स्कोरर रहे, जबकि भारत के लिए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के खाते में 3-3 विकेट आए।

133 रनों के टारगेट को कोहली एंड कंपनी ने बहुत ही आसानी के साथ 15.2 ओवर के खेल में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पहले दो मैचों में मिली बड़ी हार के बाद भारत की ये मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत रही।

ओपनर्स ने रखी जीत की नींव
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 59 गेंदों पर 86 रन जोड़े। जॉन फ़्रीलिंक ने रोहित (56) को आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया। इसके बाद राहुल और सूर्यकुमार यादव ने नामीबिया को कोई मौका नहीं दिया और 33 गेंदों पर नाबाद 50 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। राहुल ने 54 गेंदों पर नाबाद 54 और सूर्या ने 19 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए।

रोहित का बड़ा रिकॉर्ड
मैच में 18 रन बनाने के साथ ही उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपने 3 हजार रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले हिटमैन टीम इंडिया के दूसरे और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। रोहित ने 108वीं टी-20I पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 37 गेंदों पर 56 रन बनाए।

  • विराट के बाद तीनों फॉर्मेट में 3000+ रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बने।
  • रोहित शर्मा (56) T-20I में उनका ये 24वां अर्धशतक रहा।
  • केएल राहुल (54)* T-20I में उनका ये 14वां अर्धशतक रहा।
  • 3 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका नामीबिया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए माइकल वैन लिंगेन और स्टीफन बार्ड ने 28 गेंदों पर 33 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को जसप्रीत बुमराह ने लिंगेन (14) को आउट कर तोड़ा। अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने क्रेग विलियम्स (0) को विकेट की पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। अपने अगले ही ओवर में जडेजा ने स्टीफन बार्ड (21) को LBW आउट किया। भारत को चौथी सफलता आर अश्विन ने लॉफ़्टी-ईटन (5) को आउट कर दिलाई।

NAM का 5वां विकेट गेरहार्ड इरास्मस (12) के रूप में गिरा। भारत को छठी सफलता जडेजा ने जेजे स्मिट (9) ने आउट कर दिलाई, जबकि सातवां विकेट अश्विन के खाते में आया। उन्होंने जेन ग्रीन (0) को बोल्ड किया। डेविड विसे (26) का विकेट बुमराह ने चटकाया।

  • एमएस धोनी के बाद विराट कोहली तीनों फॉर्मेट के 50 मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।
  • पावरप्ले तक NAM का स्कोर 34/2 था।
  • क्रेग विलियम्स 26 टी-20I पारियों में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए।
  • राहुल चाहर ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 30 रन खर्च किए।

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और सम्मानित कोच तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। तारक सिन्हा का शनिवार को निधन हो गया था।

खत्म हुआ कोहली-शास्त्री युग
भारतीय क्रिकेट में कप्तान और कोच के रूप में विराट कोहली और रवि शास्त्री युग आज समाप्त हो गया। रविवार को अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं। लिहाजा, आज मिली जीत का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ा और इसके साथ ही भारत का अभियान भी इस वर्ल्ड कप में यहीं समाप्त हो गया। विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह टूर्नामेंट बतौर कप्तान उनका आखिरी टी-20 असाइनमेंट होगा। वहीं, कोच रवि शास्त्री हर फॉर्मेट में अपना पद छोड़ रहे हैं। कोहली-शास्त्री के इस कार्यकाल में ये मलाल ज़रूर रहेगा कि भारत ने कोई बड़ा इवेंट अपने नाम नहीं किया। रवि शास्त्री 2017 से टीम इंडिया के कोच हैं।

टीम में वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

दोनों टीमें-

IND– केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

NAM– स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, जॉन फ़्रीलिंक, जेजे स्मिट, जॉन निकोल लॉफ़्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *