राज्य स्तरीय रग्बी जूनियर चैंपियनशिप:जयपुर की टीम ने जीता रग्बी जूनियर चैंपियनशिप का राज्य स्तरीय खिताब
मकराना शहर के कालानाडा रोड स्थित रफी अहमद किदवई फुटबॉल स्टेडियम में नागौर रग्बी फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे 5वीं राज्य स्तरीय रग्बी जूनियर चैंपियनशिप का खिताब जयपुर टीम ने टोंक को हराकर अपने नाम किया। रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल मैच के साथ ही चैंपियनशिप का समारोह पूर्वक समापन किया गया। राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत व कोषाध्यक्ष जितेश कुमार समारोह के मुख्य अतिथि थे।
वहीं पार्षद शाहनवाज हुसैन, रब्बान अहमद, इकबाल सिसोदिया, बबलू राठौड़, गोविंद राम, अब्दुल ख़ालिक, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आदिल, विक्रम सिंह, जिम ट्रेनर अकरम सिसोदिया कैलाशी रुघाराम कड़वा, अनवर मेशी, बाबूलाल, मोहम्मद यूसुफ, एसजी अनिल कुमार, अजमेर की सीमा, उदयपुर के जितेंद्र, टोंक के केदान व गोपाल राम विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इससे पूर्व नागौर व जयपुर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें जयपुर टीम विजेता रही।
जिसके बाद टोंक व जयपुर के बीच फाइनल खेल गया। जिसमें जयपुर ने फाइनल मैच में टोंक का हराकर खिताब अपने नाम किया। अंत में विजेता, उप विजेता टीमों को पुरस्कृत कर शील्ड दी गई। इससे पूर्व सभी अतिथियों का माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नागौर रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव रमेश जीत, राहुल सैन, हरीश, मुकेश चारण, धर्मेंद्र मुवाल सहित अन्य मौजूद थे।