आधार कार्ड:अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगे 5 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड
बारां पांच साल तक के बच्चों के आधार नामांकन के लिए अभिभावकों को डाकघर, बैंक व ई-मित्र की लंबी लाइनों में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार 5 साल तक के बच्चों के आधार नामांकन का कार्य जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराने की व्यवस्था शुरू करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षकों को बच्चों के आधार नामांकन के लिए डिजिटल पेमेंट किट (टेबलेट व सिंगल फिंगर प्रिंट डिवाइस) उपलब्ध करवाए जाएंगे।