स्वीकृति:खेल स्टेडियम में 10.5 लाख से बनेगा बास्केटबॉल कोर्ट, पहली किश्त जारी
टोंक जिला खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा। इसके लिए प्रथम किश्त के रुप में 5 लाख 25 हजार रुपए जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि खेल स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट नहीं था। जिले में इस खेल की संभावनाएं अच्छी बताई जा रही है। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए गंभीरता दिखाते हुए कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है।खेल अधिकारी राजनारायण शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना 2021 के तहत जिला खेल स्टेडियम में बास्केटबाॅल कोर्ट का निर्माण कार्य के लिए 10 लाख 51 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
इसकी प्रथम किश्त भी जारी कर दी गई है। कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुसार ही किया जाएगा तथा इसका कार्य 2022 में पूरा हो सकेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। गौरतलब है कि खेल स्टेडियम में करीब 7-8 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम के लिए भी आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं तथा कई विकास कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं खेल विभाग आवश्यक तैयारियों में जुटा हुआ है।