औचक निरीक्षण:एसडीएम ने रैनबसेरा का औचक निरीक्षण किया
नागाैर उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा ने मंगलवार सुबह नगर परिषद् कार्यालय परिसर में स्थित रैनबसेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्हेंाने वहां पर सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति पर रोष जाहिर करते हुए नियमित सफाई करने, टॉयलेट साफ सुथरे रखने, पानी की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्हेंाने बताया कि ठण्ड बढ़ गई है जिसके चलते रैनबसेरे में रात्रि में ठहराव के लिए समुचित व्यवस्थाएं करवाएं। महिला व पुरूषों के लिए अलग अलग ठहराव, सुरक्षा का जायजा लेते हुए साफ सुथरे बिस्तर का इंतजाम रखने को कहा। इस दौरान उनके साथ मौजूद कार्यालय अधीक्षक अशफाक गैसावत ने बताया कि रैनबसेरा में रूकने वाले लोगों के लिए इंदिरा रसोई में भोजन की व्यवस्था है। उन्हेंाने तुरंत प्रभाव से सफाई कर्मचारियों को लगाकर रैनबसेरा में साफ सफाई करवाई एवं संबन्धित कर्मचारियों को भविष्य में काम में कौताही ना बरतने के लिए पाबंद किया। इसके पश्चात एसडीएम बैरवा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का जायजा लिया एवं पत्रावलियां देखी।