Sun. Nov 17th, 2024

खेल मैदान की सौगात:शिविरों में आमजन की समस्याओं का निराकरण, पट्‌टे बांटे, नामांतरण खोले, स्कूलों को खेल मैदान की सौगात

 टोंक स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत तेलीयान धर्मशाला में सोमवार से बुधवार तक वार्ड सं. 10, 13 एवं 14 के निवासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में मंगलवार को 10 आवेदन स्टेट ग्रान्ट एक्ट पट्टा, 04 आवेदन 69-क पट्टा एवं 07 आवेदन नामान्तरण के लिए प्राप्त हुए।

वार्ड सं. 10, वार्ड सं.13, एवं वार्ड सं.14 के पार्षदों द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर आमजन के विभिन्न कार्यो का निस्तारण करवाया। शिविर में 08 पट्टे स्टेट ग्रान्ट एक्ट के अन्तर्गत तथा 06 नामान्तरण स्वीकृतियों का वितरण किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने आमजन से अधिक से अधिक मात्रा में पट्टे प्राप्त करने के लिए आवेदन किए जाने तथा पट्टा प्राप्त करने वालों से पटटे का पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में स्वास्थ्य,जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, जयपुर विद्युत वितरण निगम, राजस्थान रोडवेज आदि विभागों के कार्मिकों द्वारा उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *