प्रशासन गांव के संग अभियान 2021:जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ आज से
प्रतापगढ़ ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए जिले की पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में 10 नवंबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ होगा। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 14 जनवरी तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में 22 विभागों की भागीदारी रहेगी और वे स्टॉल लगाकर समस्याओं को पंजीकृत करने एवं उनका निराकरण करेंगे।
शिविरों में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना विभाग पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, राजस्थान कोऑपरेटिव एवं डेयरी, जल संसाधन एवं परिवहन विभाग काउंटर लगाकर जन समस्याएं निस्तारित करेंगे।
जिले में यहां-यहां आयोजित होंगे शिविर
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 10 नवंबर बुधवार को धमोत्तर पंचायत समिति के देवपुरा, दलोट के दलोट, पीपलखूंट के पीपलखूंट एवं छोटीसादड़ी के केसुंदा में शिविर लगेंगे। 11 नवंबर को प्रतापगढ़ के अमलावद, अरनोद के कोदिनेरा, पीपलखूंट के जेथलिया, छोटीसादड़ी के रंभावली एवं धरियावद के पिपलिया, 12 नवंबर को प्रतापगढ़ के खेरोट, अरनोद के विरावली, सुहागपुरा के रतनपुरिया, छोटीसादड़ी के साटोला एवं धरियावद के पारेल, 13 नवंबर को दलोट के आंबीरामा, पीपलखूंट के सोबनिया एवं धरियावद के नाड़ तथा 15 नवंबर को प्रतापगढ़ के सामली पठार, धमोत्तर के देवगढ़, अरनोद के मोवाई, सुहागपुरा के धारियाखेड़ी एवं धरियावद के गदवास में शिविर आयोजित होंगे।
शिविरों में सेल्फी पोइंट भी लगेंगे : आयोजित होने वाले शिविर स्थल पर सेल्फी पोइंट भी लगाए जाएंगे। सेल्फी पोइंट पर आमजन समस्या निराकरण के पश्चात मुख्यमंत्री के साथ आज मेरा काम हुआ मैं खुश हूं सेल्फी लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं यू टयूब के क्यूआर कोड को स्केन कर मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शिविरों में जन घोषणा पत्र की क्रियान्विति रिर्पोट, राजस्थान सुजस एवं फ्लेगशिप योजना का फोल्डर भी आमजन को वितरित किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्डवार शिविर : प्रतापगढ़ नगर परिषद में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए 31 दिसंबर तक प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित होगा। इसके तहत सभी 40 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि 9 नवंबर से 11 नवंबर तक सामुदायिक भवन बगवास में वार्ड संख्या एक से तीन तक के लिए सुबह 10 से सांय 5 बजे तक शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि 15 से 17 नवम्बर तक सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड में वार्ड संख्या 4 व 5 के लिए 22 व 23 नवम्बर को बक्शी गली चौक में वार्ड में संख्या 6 व 7 के लिए 25 व 26 नवंबर को नृसिंह भवन तालाब रोड में वार्ड संख्या 8 से 10 के लिए एवं 30 नवंबर व एक से 3 दिसंबर तक महल स्कूल के पास चाैक में वार्ड संख्या 11 से 14 व 18 से 19 के लिए शिविर आयोजित होंगे।