Sat. Nov 16th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:10 साल की लीज पर फ्री होल्ड पट्‌टा, झोटवाड़ा आरओबी के विस्थापितों के लिए शिविर 15 को

जयपुर प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए जेडीए कमिश्नर गौरव गोयल की ओर से की जा रही मॉनिटरिंग के तहत मंगलवार को चिंतन सभागार में जोन उपायुक्तों की बैठक बुलाई गई। लोगों को शिथिलता देकर अधिक से अधिक छूट के साथ पट्टे जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए गए कि फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाने के लिए विशेष शिविर लगाए। झोटवाड़ा आरओबी के विस्थापितों के लिए सृजित योजना महात्मा ज्योतिबा फुले का नियमन शिविर योजना स्थल पर 15 नवम्बर को लगेगा। जेडीए से अनुमोदित कॉलोनियों में शिविर आयोजित कर फ्री होल्ड पट्टे जारी किए जाएंगे।

भूखण्ड धारक द्वारा 10 वर्ष की लीज राशि एकमुश्त जमा करवाने पर जेडीए द्वारा भूखण्ड का फ्री होल्ड पट्टा जारी किया जाएगा। जिन भूखण्ड धारकों द्वारा 8 वर्ष की लीज राशि एक मुश्त जमा करवाकर 99 वर्ष की अवधि के लिए लीज होल्ड पट्टा प्राप्त किया जा चुका हैं, उसे 100 रु. के स्टाम्प के साथ समर्पित करने पर 02 वर्ष की लीज राशि की गणना पूर्व की दरों पर करते हुए, 500 रु. के स्टाम्प के साथ फ्री होल्ड पट्टा जारी किया जाएगा। फ्री होल्ड पट्टे के पंजीयन पर लगभग 1300 रू. की राशि देय होगी।

गैर अनुमोदित कॉलोनियों पर कार्रवाई की तैयारी :
गैर अनुमोदित कॉलोनियों को सुओमोटो के आधार पर धारा 90ए की कार्यवाही कर ले-आउट प्लान अनुमोदन के बाद पट्टे जारी होंगे। पीआरएन में जेडीए स्वामित्व की रिक्त भूमि पर योजना सृजित कर भूखंडों की नीलामी के निर्देश गए हैं। जोन 09, 10, 11 एवं 14 में रिंग रोड परियोजना में अवाप्त भूमि पर योजना सृजित कर भूखंडों की नीलामी को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *