Sun. Nov 17th, 2024

लोकार्पण:आमजन की सेवा के लिए राज्य सरकार तत्पर: जैन

बाड़मेर शिक्षा-चिकित्सा आम आदमी की मूल जरूरत है। राज्य सरकार शिक्षा-चिकित्सा सहित आमजन की सेवार्थ 24 घंटे तत्पर है। शिक्षा व्यक्ति का मानसिक विकास करती हैं वहीं चिकित्सा सेवा कार्य हैं। यह उद्गार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सांजटा ग्राम पंचायत में चिकित्सा सेवा के लिए पीएचसी लोकार्पण एवं राजकीय विद्यालय में शिक्षा-छात्रहित में 4 कक्षाकक्ष लोकार्पण दौरान कही। विधायक जैन ने सांजटा सहित ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए 1 करोड़ बजट राशि की पीएचसी का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. बाबुलाल विश्नोई साथ रहे।

इस अवसर पर राउमावि. सांजटा में अध्ययनरत छात्रों एवं शिक्षा संबलन की कड़ी में विधायक जैन ने 4 कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठीदेवी, समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि देवाराम आसू, सरपंच हथूदेवी, पंचायत समिति सदस्य वनूदेवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *