स्कूल स्टेट हैंडबॉल में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम:राजसमंद ने भीलवाड़ा और अलवर ने बूंदी को दी कांटे की टक्कर, 7 मुकाबले रहे एकतरफा
श्रीगंगानगर शहर के एसजीएन खालसा कॉलेज के खेल मैदान में चल रही स्कूल स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सबसे ज्यादा रोचक अंडर 17 गर्ल्स का राजसमंद और भीलवाड़ा के बीच हुआ मुकाबला रहा। इसमें राजसमंद और भीलवाड़ा में कांटे की टक्कर रही। कभी राजसमंद की छात्राएं गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा देती तो कभी भीलवाड़ा की खिलाड़ी पलटवार करती। निर्धारित समय तक मुकाबला रोचक बना रहा। अंत में दोनों टीमें 10-10 की बराबरी पर रही और मुकाबला ड्रा रहा। वहीं अंडर -19 गर्ल्स में अलवर और बूंदी के बीच हुआ मुकाबला भी बेहद रोचक था। इस मुकाबले में अलवर और बूंदी ने एक दूसरे को खूब छकाया। अंत में मुकाबला अलवर ने 9-8 से जीता।
इन मुकाबलों में हारने वाली टीम को नहीं मिला गोल का मौका
अंडर 17 गर्ल्स भीलवाड़ा ने जैसलमेर को 23-0, बाड़मेर ने सवाई माधोपुर को 18-0 और हनुमानगढ़ ने बांसवाड़ा को 8-0 से तथा अंडर 19 एज ग्रुप में राजसमंद ने जैसलमेर को 12-0 से, सिरोही ने बारां को 4-0 से, डूुंगरपुर ने उदयपुर को 2-0 से तथा भीलवाड़ा ने झुंझुनूं को 9-0 से हराया। यानी इन सभी मुकाबलों में हारने वाली टीम को गोल करने का कोई मौका ही नहीं मिला।
ये रहे परिणाम
अन्य मुकाबलों में अंडर 17 गर्ल्स में जोधपुर ने टोंक को 8-6 से, बूंदी ने बीकानेर को 8-3 से, श्रीगंगानगर ने उदयपुर को 11-1 से, हनुमानगढ़ ने अलवर को 10-1 से, अजमेर ने बांसवाड़ा को 10-3 से, चूरू ने नागौर को 9-4 से, जयपुर ने कोटा को 20-1 से, सीकर ने चित्तौड़गढ़ को 9-1, डूंगरपुर ने सिरोही को 7-4 से, झुंझुनू ने बीकानेर को 10-3 से, उदयपुर ने जालौर को 8-4 से, जोधपुर ने दौसा को 9-2 से हराया। वहीं अंडर 19 गर्ल्स में बूंदी ने सिरोही को 11-2 से , चित्तौड़गढ़ ने बीकानेर काे 6-1 से, डूंगरपुर ने झुंझुनूं को 8-4 से, श्रीगंगानगर ने पाली को 17-2 से, जोधपुर ने सीकर को 11-5 से, हनुमानगढ़ ने बाड़मेर को 18-10 से, नागौर ने बांसवाड़ा को 9-2 से, टोंक ने जयपुर को 9-6 से, अजमेर ने चित्तौड़गढ़ को 6-3 से, पाली ने जालौर को 10-6 से तथा चूरू ने जैसलमेर को 21-2 से हराया।