स्वास्थ्य:धरियावद में टीबी मरीजों को मिलेगा इलाज, जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में टीबी मरीजों को जांच और इलाज के लिए अब प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। अब उन्हें धरियावद में ही अत्याधुनिक ट्रूनॉट मशीन प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के प्रयासों से प्रतापगढ़ को टीबी रोग की जांच के लिए एक ट्रूनॉट मशीन राजकीय मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर से प्राप्त हुई है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अजीतसिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले के धरियावद उपखंड में टीबी केस अधिक होने के कारण इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरियावद में स्थापित किया जाएगा। जिससे वहां के टीबी रोगियों को जांच एवं रेजिस्टेंस पेटर्न पता करने के लिए प्रतापगढ़ आने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन की सहायता से टीबी मरीजों में रेजिस्टेंस पेटर्न का दो घंटों में पता लगाया जा सकता है।