Sat. Nov 16th, 2024

उरुग्वे के खिलाफ खेलना चाहते हैं लियोन मेसी, अर्जेंटीना के कोच ने किया खुलासा

अर्जेंटीना के कोच लियोन स्कालोनी ने गुरुवार को कहा कि स्ट्राइकर लियोन मेसी शनिवार को विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में उरुग्वे के खिलाफ मुकाबला खेलना चाहते हैं। स्कालोनी ने कहा, ‘टीम का स्टाफ मेसी के साथ अलग से काम कर रहा है क्योंकि टीम को उरुग्वे के बाद ब्राजील के साथ अपने घर में भी मैच खेलना है। मुझे विश्वास है कि मेसी ठीक हैं। मेसी उरुग्वे के खिलाफ खेलना चाहते हैं और मैं खुद चाहता हूं कि वह यह मैच खेलें।’

वहीं, साओ पाउलो में ब्राजील का सामना शुक्रवार को कोलंबिया से होगा और इस जीत के साथ ही टीम सीधा कतर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे मेसी

इससे पहले मेसी के खेलने पर संशय बना हुआ था। मेसी घुटने और हैमस्टि्रंग की चोट के साथ अर्जेटीना पहुंचे थे और वह इस चोट के कारण ही अपने क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे

ब्राजील शीर्ष पर

सितारों से सजी ब्राजील की टीम को स्टार स्ट्राइकर नेमार से अच्छे प्रदर्शन की प्रदर्शन की आस रहेगी, जिन्होंने लीग-1 में पेरिस सेंट जर्मेन के लिए दो गोल दागे थे। ग्रुप में शीर्ष पर मौजूद ब्राजील के 11 मैचों में 31 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेटीना के इतने ही मैचों में 25 अंक हैं। ब्राजील और अर्जेटीना के बाद इक्वाडोर (17 अंक), कोलंबिया (16 अंक) और उरुग्वे (16 अंक) अगले तीन स्थान पर मौजूद हैं। दक्षिण अमेरिका की शीर्ष-4 टीमों को विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा। पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने को लेकर अंतर महाद्वीपीय प्ले आफ खेलेगी। अर्जेंटीना गणित के हिसाब से अगले सप्ताह ब्राजील के खिलाफ जीत हासिल कर सीधे जगह बना सकता है लेकिन कोपा अमेरिका की चैंपियन टीम को इसके लिए उरुग्वे को हराना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *