Sat. Nov 16th, 2024

बीमारियों की जांच कर उपचार:मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर 14 नवंबर से

बांसवाड़ा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर 14 नवंबर से लगाए जाएंगे। शिविर में सभी प्रकार की संचारी, गैर संचारी रोगों और जहां तक संभव हो सके सभी बीमारियों की जांच कर उपचार भी किया जाएगा। बीमारी की जांच के बाद यदि शल्य चिकित्सा आवश्यक लगे तो मरीज को सुविधानुसार अन्य दिवस या उसी दिन उच्चतर चिकित्सा संस्थान में रैफर भी किया जाएगा।

शिविर पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे। पहले दिन आनंदपुरी ब्लॉक के बड़लिया, बागीदौरा के नाल, घाटोल क्षेत्र के कानजी का गढ़ा, परतापुर क्षेत्र के राठियापाड़ा और तलवाड़ा के आंबापुरा में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर स्थल पर बिजली, पानी, इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ ई मित्र की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा अनिवार्य रुप से दाे एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी। चिन्हित रोगियों को उसी दिन एंबुलेंस के जरिये से उच्चतर चिकित्सा केंद्र पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

सीएमएचओ ताबियार ने बताया कि बताया कि इससे शिविरों के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और तीन कॉमन कैंसर की जांच की जाएगी। गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच होगी। जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना का भी लाभ दिया जाएगा। आंखों की जांच कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। कुष्ठ रोगियों की भी पहचान होगी। कोविड 19 टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। टीबी के संभावित रोगियों की जांच कर इलाज के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *