शिविर प्रभारी अरोड़ा ने कच्ची बस्ती के पट्टे देने के निर्देश दिए, वार्ड 27 के शिविर का निरीक्षण किया
डूंगरपुर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड 27 की यादव बस्ती में शिविर लगा। जिसका प्रभारी अधिकारी मनीष अरोड़ा ने निरीक्षण किया। अरोड़ा ने शहरवासियों और पालिकाअध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया से अभियान संबंधित जानकारी ली। अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मोहिल से शिविर में लाभान्वित शहरवासियों के बारे में पूछा।
प्रभारी अधिकारी अरोड़ा ने बताया कि कच्ची बस्ती में पट्टे देने के सरकार ने आदेश जारी किए है। जिसमें साल 2009 की सर्वे सूची के अनुसार ये पट्टे जारी हो सकेंगे । उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में आयोजित शिविर में जिन्हें कच्ची बस्ती के पट्टे दिए गए थे उन्हें दोबारा पट्टे नही दिए जाएंगे।
नगर मित्र प्रवीण प्रजापत और आशीष बोहरा को शिविर की पत्रावलियों को आनलाईन करने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि 2 अक्टुम्बर से शुरू हुए अभियान में शहर में अबतक 315 से अधिक पट्टे वितरित किए गए। साथ ही 45 से अधिक भवन निर्माण स्वीकृत जारी की गई। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष राजु मामा शेख, नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा, पार्षद विशाल यादव, जेईएन लोकेश पाटीदार, जगदीश पाटीदार, रोशन व्यास सहित कार्मिक व नागरिक मौजूद थे। अगला केम्प यादव बस्ती में 15 नवम्बर को लगेगा।