स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी:शिक्षकों की कार्यशाला में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी
डूंगरपुर पंचायत समिति सभागार में आसपुर ब्लॉक सी बीईओ तेजसिंह चुंडावत की अध्यक्षता में शिक्षकों की कार्यशाला हुई। दो सत्रों में ब्लॉक आसपुर अधीनस्थ 26 पीईईओ के एक संस्थाप्रधान, दो विज्ञान शिक्षक और एक शारीरिक शिक्षक माैजूद रहे। दक्ष प्रशिक्षक डॉ. विनायक पुरोहित ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के बारे में उपस्थित संभागियों से कुल 15 बीमारियों के बारे में विस्तार से परिचर्चा की। चुण्डावत ने बताया कि राजस्थान स्टेट हेल्थ इश्योरेंस एजेंसी, शिक्षा विभाग और राजस्थान और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सयुंक्त तत्वावधान में प्रदेश के स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच और आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंध निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार करने के लिये शुरू की गई एक अभिनव पहल है। पहल का उद्देश्य बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग कर इनका उपचार सुनिश्चित करना है। संयोजन आरपी भरत सुथार ने किया।