Sat. Nov 16th, 2024

बीएड अभ्यर्थियों को बड़ी राहत:शिक्षक-भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख तक पात्रता प्राप्त करने की छूट, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिए आदेश

जयपुर राजस्थान सरकार ने प्रदेश के हजारों बीएड धारियों को बड़ी राहत दी है। जिसके बाद अब रीट परीक्षा 2021 पास कर चुके बीएड विद्यार्थी को अध्यापक भर्ती परीक्षा में आखरी तारीख तक पात्रता प्राप्त करने की छूट दी गई है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके आदेश जारी किए। दरअसल, प्रदेश के हजारों बीएड अभ्यर्थियों ने परिणाम आने से पहले ही रीट परीक्षा पास कर ली है। लेकिन अब तक इन अभ्यार्थियों का बीएड परिणाम जारी नहीं हुआ है। ऐसे में अब सरकार ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए अध्यापक भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख तक योग्यता प्राप्त करने का मौका दिया है। जिसके बाद अब प्रदेश के बीएड अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

मुक्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के 11 हजार से अधिक व्याख्याता को वाइस प्रिंसिपल बनाने का फैसला लिया गया। वहीं, 3 हजार 533 प्रधानाचार्य का कैडर समाप्त कर इनके स्थान पर प्रिंसिपल लगाने का फैसला हुआ है। इसके साथ ही अध्यापक भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में पात्रता परीक्षा के बाद चयन के लिए अलग से परीक्षा के आयोजन करवाने पर भी मंथन किया गया। जिसको लेकर अब अधिकारियों की तीन रिपोर्ट तैयार करेग।

वहीं शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों की लंबे समय से प्रमोशन की मांग कर रहे थे। ऐसे में मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के हजारों व्याख्याताओं को प्रमोशा का मौका मिल सकेगा। इसके साथ ही इससे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। जिसका सीधा आसार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर दिखाई देगा।

बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पीके गोयल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर अध्यक्ष डीपी जारोली, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव पंचायती राज अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक हेमंत गेरा, शासन सचिव उच्च शिक्षा एनएल मीना, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक भंवरलाल सहित समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *