सोलर ऊर्जा संयंत्र पर 60 पैसे प्रति यूनिट बिजली ड्यूटी भार वापस लेने की मांग
जोधपुर लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा की अगुवाई में डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी से मिला। ओझा ने बताया कि सोलर ऊर्जा बिजली संयंत्र पर 60 पैसे प्रति यूनिट बिजली ड्यूटी भार लगाया गया है। यह राशि अप्रैल 2020 से वसूली जा रही है। सरकार उद्योगों को सोलर ऊर्जा के लिए प्रेरित करने की बजाय डेढ़ साल पहले से राशि वसूल कर उनके सामने मुश्किलें खड़ी कर रही है। उन्होंने मांग की कि राज्य को पर्यावरण के प्रति अग्रणी बनाने के लिए ड्यूटी भार वापस लिया जाए। पिछले डेढ़ वर्ष में स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अब सोलर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के रूप में बार-बार टैक्स लगाकर उद्यमियों के सामने परेशानी खड़ी की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश कुमार विश्नोई, हरीश लोहिया आदि शामिल थे।