Sat. Apr 26th, 2025

14 नवम्बर से शुरू होंगे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान शिविर:

धौलपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान की तर्ज पर अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक विशेष शिविर आयोजित करेगा। इस शिविरों का आगाज 14 नवंबर को होगा, जिनका नाम मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर रखा गया है। शिविरों के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम न केवल ग्रामीणों की जांच करेगी बल्कि उनका डाटाबेस भी तैयार करेगी।

ग्रामीणों की स्वास्थ्य कुंडली बनाने के साथ गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तर पर इलाज के लिए सुविधाएं भी दी जाएंगी। राज्य सरकार की ओर से 14 नवंबर से शुरू किए जाने वाले यह शिविर 21 मार्च तक चलेंगे। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर के आयोजन को लेकर विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुधीर कुमार शर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।

अभियान के तहत प्रत्येक ब्लॉक पर एक सप्ताह में दो से तीन शिविर लगाए जाएंगे। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टाफ भी तैनात रहेगा। हैल्थ स्क्रीनिंग के बाद रोगी को शल्य चिकित्सा सर्जरी की जरूरत होगी तो उसे उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रैफर किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि शिविरों के दौ

रान 30 साल से अधिक आयु के लोगों की ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर व तीन कॉमन कैंसर जांच की जाएगी। विभाग की योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जाएगा। शिविर के लिए ब्लॉक सीएमओ प्रभारी अधिकारी होंगे। शिविर में ग्रामीणों की हैल्थ स्क्रीनिंग के साथ-साथ जांच सुविधाएं भी रहेंगी। इसके लिए माइक्रोस्कॉप, 3 पार्ट सेल काउंटर, सेमी ऑटो एनलाइजर, ईसीजी मशीन तथा अन्य उपकरणों के साथ आवश्यक रिएजेन्ट्स स्थापित किए जाएंगे। मशीनरी पीएचसी व सीएचसी से लेंगे।

एसएमएस कॉलेज के विशेषज्ञ देंगे ऑनलाइन परामर्श
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर में टेली कंसलटेशन ई-संजीवनी के माध्यम से जिला अस्पताल स्तर पर ईएनटी, चर्म रोग, मनोरोग व अस्थि रोग विशेषज्ञ की सुविधा रहेगी। सुपरस्पेशलिस्ट में न्यूरोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, नेफ्रालॉजी की सेवाएं भी टेली कंसलटेशन ई-संजीवनी के माध्यम से दी जाएगी। शिविरों में मौके पर एम्बुलेंस व एमएमवी रखी जाएंगी, ताकि जरूरत पड़ने पर रोगी को उच्च संस्थान भेजा जाएगा। शिविर स्थल पर जिला अस्पताल के स्तर की दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed