ग्रामीण ओलंपिक:रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, अभी तक 49 हजार आवेदन आए
बांसवाड़ा ग्रामीण ओलंपिक को लेकर खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का सोमवार को आखिरी दिन है। जिसके बाद आगे की तारीख बढ़ाने की संभावना बहुत कम बताई जा रही है। प्रदेश में अभी तक 20 लाख खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने के लिए आवेदन कर रखा है। कई बार खेल खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए जिले को 50 हजार खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन रखा था, जिसमें अभी तक 49 हजार खिलाड़ियों ने अलग अलग खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
जिसमें सबसे ज्यादा टेनिस बाल क्रिकेट के लिए 16196, कबड्डी के लिए 12781 खिलाड़ी शामिल है, वहीं सबसे कम हॉकी के खेल में आवेदन आए हैं। जिसमें केवल 2178 खिलाड़ियों ने ही रूचि दिखाई है। खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा ने बताया कि उम्मीद है कि हम 50 हजार के रजिस्ट्रेशन को पार कर लेंगे।
अभी केवल एक दिन ही शेष बचा है। खेल अधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से रजिस्ट्रेशन की अपील की है। जो ऑनलाइन या खेल विभाग में ऑफ लाइन फॉर्म भर सकते हैं। दरअसल ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। जिले की 417 ग्राम पंचायतों, 11 ब्लॉक और जिलास्तर पर खेल प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें 6 खेलों को शामिल किया है। इस लिंक पर https://panchayat.rajasthan.gov.in/KhelMahotsav/View/PlayerRegistrationRemote.html खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं