चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर:300 लोगों का इलाज कर दवा वितरित
टोंक निवाई ग्राम पंचायत राहोली में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार हेतु दवा वितरित की।बीसीएमएचओ डॉ. शैलेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि रविवार से स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत हुई है। जिसमें रविवार को शिविर में 300 लोगों का इलाज कर नि:शुल्क दवा वितरित की गई।उन्होंने बताया कि रविवार से 15 मार्च तक ब्लॉक में 43 शिविर का आयोजन होगा।
41 ग्राम पंचायतों में तथा दो शिविर सीएचसी निवाई में आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दंत चिकित्सक द्वारा जांचकर उपचार किया जाएगा। शिविर में आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों की बीमारियों की स्क्रीनिंग एवं इलाज करेगीं। विशेष योग्यजनों के लिए प्रमाण-पत्र बनाए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, जांच एवं इलाज होगा। बच्चों का नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी एवं पंजीकरण भी किया जाएगा। बीपी एवं शुगर की नि:शुल्क जांच, गंभीर बीमारियों के रोगियों को मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा टेलीमेडिसिन से विशेष परामर्श की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी