टामी पाल ने जीता स्टाकहोम ओपन खिताब, फाइनल में डेनिस शापोवालोव को हराया
स्टाकहोम, अमेरिका के टामी पाल ने गत विजेता डेनिस शापोवालोव को हराकर अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीता। अमेरिकी खिलाड़ी ने तीसरी वरीय कनाडा के शापोवालोव को दो घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 2-6, 6-4 से हराया। टामी की इस सत्र यह 25वीं जीत थी और वह जेम्स ब्लैक के 2006 में इस ट्राफी को जीतने के बाद पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने स्टोकहोम का खिताब अपने नाम किया है।
फाइनल में शापोवालोव को हराने से पहले टामी ने इस टूर्नामेंट में लिओ बोर्ग, टेलर फ्रिट्ज, एंडी मरे और फ्रांसेस टिआफोए को मात दी थी। टामी ने कहा, ‘शापोवालोव को हराने के लिए मुझे सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलने की जरूरत थी। पहला खिताब जीतना मेरे लिए सब कुछ है। मैंने इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है।
अलकराज बने नेकस्ट जेन एटीपी फाइनल्स के विजेता
मिलान, रायटर। स्पेन के कार्लोस अलकराज ने अमेरिका के सेबास्टियन कोर्दा को हराकर नेकस्ट जेन एटीपी फाइनल का खिताब जीता।
अलकराज ने 82 मिनट तक चले इस मुकाबले में कोर्दा को 4-3(5), 4-2, 4-2 से हराया। अलकराज ने कहा, ‘मुझे शानदार लग रहा है और साल का अंत इस तरह करना बेहतरीन है। इस खिताब को जीता और महान खिलाडि़यों के खिलाफ खेलना सुखद रहा। साल का अंत करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है
सकारी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं बादोसा
गुआडालाजरा, पाउला बादोसा ने मारिया सकारी को 7-6 (4), 6-4 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बादोसा की यह लगातार आठवीं जीत है और उन्होंने अपना विजयी अभियान जारी रखा है। बादोसा ने कहा, ‘यह कठिन मुकाबला था लेकिन मैंने अच्छे से सर्विस की। मैं अंक के लिए लड़ी। मुझे लगता है कि मैं आक्रामक रही।’ इस बीच, अरिना सबालेंका ने ईगा स्वियातेक को 2-6, 6-2, 7-5 हराया। सबालेंका के स्वियातेक को हराने का फायदा बादोसा को मिला और वह ग्रुप विनर के तौर पर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं