पुनरीक्षण कार्यक्रम:नए वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू
जैसलमेर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आशीष मोदी द्वारा लगाए गए पर्यवेक्षण अधिकारियों ने रविवार को विशेष तिथि के दिवस आवंटित मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों से संबंधित प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने लोगों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र भी देखे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों को बताए कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची के दर्ज कराएं एवं युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराएं