राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर देखने पहुंचे यूडीएच सलाहकार व जेडीसी
जयपुर झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बनाए जा रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को देखने रविवार को यूडीएच सलाहकार जीएस संधू पहुंचे उनके साथ चिड़ी कमिश्नर गौरव गोयल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इंटरनेशनल सेंटर 130 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है इसके निर्माण कार्य और राजस्थानी स्थापत्य कला के लिए जोधपुर, जैसलमेर, करौली व मकराना सहित कई अन्य जगहों के पत्थर का उपयोग किया जा रहा है।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को पूर्ण करने का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में सेंटर के आंतरिक सज्जा का कार्य चल रहा है। शीघ्र पूर्ण कर आमजन को शीघ्र समर्पित करने के लिए तीव्रगति से कार्य करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर कंसलटेंसी एजेंसी के प्रतिनिधियों ने संधु को प्रोजेक्ट की विभिन्न प्लानिंग एवं कार्यों से अवगत करवाया। संधू ने पूर्व में प्रस्तावित गेस्ट हाउस बनाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जेडीए द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र में राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का निर्माण लगभग 130 करोड की लागत से करवाया जा रहा है। जिसमें कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी, रेस्टोंरेंट आदि उपलब्ध होंगे। राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान राज्य की स्थापत्य कला की तर्ज पर करवाया जा रहा है।