राष्ट्रीय प्रतियोगिता:घुड़सवार भाटी मेयो कॉलेज के कोच नियुक्त
जिले के भैंसड़ा निवासी अंतरराष्ट्रीय घुड़सवार भोमसिंह भाटी अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में राजस्थान के अजमेर में स्थित मेयो कालेज अजमेर में कोच नियुक्त किए गए हैं। विक्रमसिंह चम्पावत फौजदारों की ढाणी भणियाणा ने बताया कि भोमसिंह भाटी आर्मी की 61वीं कैवेलरी के दफेदार पद से सेवानिवृत्त है।
भाटी का 38 साल घुड़सवारी के जंपिंग में काफी शो में स्वर्ण, रजत, कास्य पदक विजेता रह चुके हैं। भाटी मुम्बई, दिल्ली, पूना व मेयो कालेज अजमेर में पहले भी सेवाएं दे चुके हैं। भाटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दिसम्बर में हॉर्स शो की राष्ट्रीय स्तर की काफी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
जिससे मेयो कालेज के अभ्यर्थियों को गेम्स में भाटी के अनुभव का काफी लाभ मिलेगा। भाटी के मेयो कालेज में ज्वाइनिंग करने पर क्षेत्र व राजपूत समाज में भी खुशी की लहर है। राष्ट्रीय स्तर की कालेज में जैसलमेर जिले से घुड़सवारी के क्षेत्र में एकमात्र कोच भाटी नियुक्त हुए है।
भाटी का घुड़सवारी के क्षेत्र में 38 साल का अनुभव है। भाटी इटली में भी निजी फार्म हाऊस पर भी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले भी भाटी मेयो कालेज में कोच रह कर काफी पदक दिला चुके हैं। भाटी फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा के भी कोच रह चुके हैं।