टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के इन शहरों में खेले जाएंगे T-20 विश्व कप के 45 मैच, जानें- फाइनल मैच की डेट
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच किन-किन शहरों में खेले जाएंगे इसे लेकर नाम सामने आ गया है. मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडीलेड सहित सात आस्ट्रेलियाई शहरों में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. जिन दो अन्य शहरों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे उनमें जीलांग और होबार्ट शहर का नाम शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इन शहरों में पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे.
किस मैदान में खेला जाएगा फाइनल मैच
बता दें कि फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे. इन मैचों की मेजबानी एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी करेगा.”