प्रशासन शहरों के संग:विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक, बाेले-किसी काम में नहीं बरतें काेताही
चूरू विधायक मनोज मेघवाल ने सोमवार रात जयनिवास पर अधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रशासन शहरों के संग अभियान का फीडबैक लिया। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। विधायक ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे दिए जाएं। विधायक ने नगरपरिषद आयुक्त सोहनलाल नायक, सभापति प्रतिनिधि इदरीश गौरी व उपसभापति अमित मारोठिया को निर्देश दिए कि शहर की टूटी सड़कों, सीवरेज व पानी निकासी की समस्या का ढंग से प्लान बनाकर पेश करें। पट्टों के बारे में लोगों को जानकारी दें। जनप्रतिनिधियों को पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी देकर ऐेतिहासिक कार्यक्रम करने का आह्वान किया। बैठक में विद्याधर बेनिवाल, रामनारायण प्रजापत, प्रदीप तोदी, सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, बजरंग सैन आदि मौजूद थे।