स्टेट स्कूली बास्केटबाॅल प्रतियोगिता:अंडर-19 में सीकर ने बीकानेर काे 79-56 से हराया
सीकर प्रिंस एकेडमी में साेमवार काे 65वीं 17 और 19 आयु वर्ग में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रत्येक जिले की टीम भाग ले रही हैं। प्रतियाेगिता में 80 टीमाें के 1100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन प्रिंस एकेडमी का माहौल खेल गांव जैसा बना रहा।
प्रिंस एजुहब के विभिन्न बास्केटबॉल कोर्ट पर कुल 25 लीग मैच खेले गए। 17 आयु वर्ग में सीकर ने चूरू को 73-11 से, जयपुर प्रथम ने भरतपुर को 59-2, झुंझुनूं ने जयपुर द्वितीय को 70-34, बीकानेर एसएस ने कोटा को 50-43, पाली ने राजसमंद को 70-13, बाड़मेर ने सिरोही को 65-13, उदयपुर ने चित्तौडग़ढ़ को 48-31, डूंगरपुर ने करौली को 71-13 से हराया। 19 आयु वर्ग में सीकर ने बीकानेर को 79-56 से, जैसलमेर ने डूंगरपुर को 47-11, बाड़मेर ने झालावाड़ को 30-12, झुंझुनूं ने बूंदी को 39-2, उदयपुर ने पाली को 51-25, जोधपुर ने धौलपुर को 33-5, भीलवाड़ा ने बीकानेर एसएस को 44-41, श्रीगंगानगर ने कोटा को 50-44, बाँसवाड़ा ने दौसा को 18-15, अलवर ने जालौर को 35-12, नागौर ने सवाईमाधोपुर को 34-10, जयपुर प्रथम ने डूंगरपुर को 68-4, जयपुर द्वितीय ने सिरोही को 29-12, हनुमानगढ़ ने बूंदी को 21-2, जैसलमेर ने चूूरू को 75-4, आरवाईसीसी सीकर ने टोंक को 49-19, अजमेर ने झुंझुनूं को 46-55 से पराजित किया।
उद्घाटन समारोह में एडीएम धारा सिंह, संयुक्त निदेशक लालचंद वर्मा, उप-जिला शिक्षा अधिकारी सीमा चौधरी, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, केशवानंद स्कूल के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, डेफोडिल्स स्कूल के निदेशक संजीव कुलहरि, राज्य स्तरीय चयन समिति के संयोजक आजाद खान पठान एवं अखिलेश सिंह, ऑब्जर्वर सौभाग्य कुमारी बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राजवीर सिंह एवं राघवेंद्र सिंह राजावत ने किया।