मुख्यमंत्री गहलोत का कोटा दौरा
कोटा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोटा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पीपल्दा की ग्राम पंचायत जोरावरपुरा में पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। उनके साथ पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी मौजूद रहे। सीएम गहलोत ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग लाभार्थियों से बातचीत की। एक महिला दिव्यांग से व्हील चेयर के बारे में पूछा। बाद में चेयर पर बैठी दिव्यांग महिला की चेयर को पकड़कर शिविर में घुमाया। उनके साथ स्थानीय विधायक रामनारायण मीणा समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे।
शिविर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद है।ग्रामीण एसपी, 8 डीएसपी, 20 सीआई समेत पुलिस के जवान तैनात है। जोरावरपुरा शिविर में भाग लेने के बाद सीएम गहलोत बूंदी की हिंडौली की ग्राम पंचायत ठीकरदा में जाने का कार्यक्रम है।