नोवाक जोकोविक ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने बुधवार को यहां रूस के आंद्रे रूबलेव को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के रिकार्ड छह खिताब की बराबरी करने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविक ने रूबलेव को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2 से हराया। जोकोविक की यह एटीपी फाइनल्स में 40वीं जीत है
जोकोविक ने एक बार फिर शानदार सर्विस की। हालांकि, रूबलेव पहले ही गेम में उनकी सर्विस तोड़ने में सफल रहे। जोकोविक ने दोनों सेटों में दो-दो बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 12वां एस जड़कर मैच अपने नाम किया। 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविक ने ग्रीन ग्रुप में अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। उन्होंने पहले मैच में नार्वे के कैस्पर रुड को हराया था।
इस बीच 2018 के चैंपियन स्टेफानोस सितसिपास कोहनी की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से हट गए हैं। उनके हटने पर विश्व के 12वें नंबर के खिलाफ ब्रिटेन के कैमरून नोरी को दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में उतारा गया है। नोरी इस टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे और उनका सामना रुड से होगा। अब देखना ये है कि क्या नोवाक जोकोविक को इस टूर्नामेंट में कोई चुनौती मिल पाती है या फिर पेरिस मास्टर्स ओपन का खिताब जीतने में सफल रहे जोकोविक ये खिताब भी अपने नाम कर पाएंगे