Fri. Nov 15th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:152 शहर-कस्बों में पट्टे के लिए एक ने भी नहीं किया आवेदन

जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सख्ती के बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान में गति आई है। सवा लाख से अधिक पट्टे, लीज जारी किए जा चुके हैं। लेकिन 196 शहरी निकायों में अब भी 152 में किसी ने पट्टे के लिए आवेदन तक नहीं किया है। जन जागरूकता या पट्टे की अहमियत जनता तक नहीं पहुंचने के कारण अब भी 1 लाख से अधिक आबादी के 65 शहरों में से 21 में एक भी पट्टा वितरित नहीं किया गया है।

अब तक 196 में से केवल 44 शहरी स्थानीय निकायों में ही पट्टे बंटे हैं। 45 दिन से प्रशासन शहरों के संग अभियान चल रहा है, इसमें 10 निगमों में 3394 पट्टे वितरित किए गए हैं। शेष 34 परिषदों और पालिकाओं में 17213 पट्टे वितरित किए गए। हालांकि 7 संभाग प्रभारी बनाए गए और मंत्रियों को भी क्षेत्र में जाकर पट्टा वितरण पर जोर के निर्देश हैं। लेकिन अब भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ी है।

बीकानेर निगम में 9, भीलवाड़ा में 4 पट्टे ही वितरित किए

बीकानेर नगर निगम होने के बावजूद स्वायत्त शासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक केवल 9 पट्टे ही बांटे गए हैं। भीलवाड़ा भी बड़ा शहर होने के बावजूद अभी तक स्थानीय निकाय द्वारा केवल 166 आवेदनों में से 4 पट्टे ही बांटे गए।

इन 34 छोटे शहरों में ही बंटे पट्टे
ब्यावर, किशनगढ़, भीलवाड़ा, नागौर, मकराना, टोंक, धौलपुर, करौली, हिंडौन, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, चूरू, सुजानगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भिवाड़ी, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, पाली, बारां, बूंदी, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व राजसमंद निकायों में ही पट्टे बांटे गए हैं।

निगमों का रिपोर्ट कार्ड

  • निकाय – पट्टे बांटे
  • अजमेर – 145
  • भरतपुर – 800
  • बीकानेर – 9
  • जयपुर ग्रेटर – 273
  • जयपुर हैरिटेज – 670
  • जोधपुर नॉर्थ – 119
  • जोधपुुर साउथ – 153
  • कोटा नॉर्थ – 544
  • कोटा साउथ – 26
  • उदयपुर – 655

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *