Sat. Nov 16th, 2024

समग्र शिक्षा अभियान:एक करोड़ की लागत से बनी लैब व कक्षा-कक्षाें का लाेकार्पण

चूरू विधायक मनाेज मेघवाल ने बुधवार काे तीन राजकीय स्कूलाें में हुए कार्यक्रमाें में शिरकत की। उन्हाेंने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत पीबीए योजना में निर्मित लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनी लैब व कक्षा-कक्षाें का लोकार्पण किया। राजकीय पार्वती देवी राठी माध्यमिक स्कूल में तीस लाख रुपए की लागत से बनी लैब व कक्षा कक्ष, राजकीय बांठिया माध्यमिक स्कूल में 28 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्ष और राजकीय भंवरी देवी सुथार माध्यमिक स्कूल में 33 लाख की लागत से बनी लैब व कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। मुख्य कार्यक्रम का अायाेजन राजकीय भंवरी देवी सुथार माध्यमिक स्कूल में हुअा। विधायक मेघवाल ने कहा कि शिक्षा से ही समाज प्रगति करता है। एेसे में विधानसभा क्षेत्र का काेई बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। इसके लिए सरकार स्कूली शिक्षा पर काफी रुपए खर्च कर रही है। उन्हाेंने लाेगाें से अाह्वान किया कि वे बेटियाें काे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के प्रेरित करें। गोपालपुरा सरंपच सविता राठी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, गिरधारीलाल सुथार, मेघराज साखंला, नेमाराम जाखड़, पालिका में प्रतिपक्ष के नेता गोपाल गुर्जर, आरपी गुलाबचंद मेघवाल, पोकरमल सुथार, रामपाल पांडिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। संस्था प्रधान यमुना शर्मा ने विधायक मेघवाल काे स्कूल में रिक्त चल रहे पदाें के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था प्रधान यमुना शर्मा विधायक ने अभिनंदन किया। इस माैके पर रामावि बांठिया के प्रधानाध्यापक अाेमप्रकाश शर्मा, रामावि दड़ीबा के प्रधानाध्यापक मेघराज गुसाईवाल, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जवाहर सिंह राठौड़, जैसाराम प्रजापत, अफजल हुसैन सलामपुरिया, पूसाराम चौहान अादि माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *