मुख्यमंत्री ने किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन:एक सब सेंटर को पीएचसी, 4 प्राथमिक और 4 उच्च प्राथमिक स्कूलों को क्रमोन्नत की सौगात
करौली जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने गुरुवार को करौली के कौंडर गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से मुलाकात की और किट का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के एक सब सेंटर को पीएचसी, 4 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक एवं 4 विद्यालयों को उच्च प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस सरकार की योजनाओं एवं नीतियों की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लाखन, भरोसी, पीआर मीणा एवं रमेश मीणा की ओर से बताएं कामों को तत्परता से करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी का काम अटकना नहीं है। इसी उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने देश में बढ़ती महंगाई, गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर निशाना साधा और आमजन से राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार को मौका देने की भी अपील की।
सभा के दौरान पांचना बांध की कमांड क्षेत्र के लोगों ने नहरों में सिंचाई के लिए पानी खोलने की मांग की।मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर उतरते ही कांग्रेसियों ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मिलने आए लोगों के ज्ञापन लिए और समाधान का आश्वासन दिया।