Sat. Nov 16th, 2024

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय रिकर्व टीम को रजत से करना पड़ा संतोष

भारतीय रिकर्व तीरंदाज एक बार फिर कोरिया की चुनौती का सामना नहीं कर सके और एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम स्पर्धा में एकतरफा हार के साथ दो रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। तीरंदाजों ने रिकर्व मिक्स्ड टीम स्पर्धा में उज्बेकिस्तान को 6-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य सहित कुल सात पदक अपने नाम किए। पिछले सत्र में भी भारत ने सात पदक जीते थे जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य थे

इस बार भी कोरिया के सामने रिकर्व वर्ग में भारत की कमजोरी की कलई खुल गई। भारत ने इस ओलिंपिक वर्ग में 2013 के बाद से स्वर्ण पदक नहीं जीता है। जयंत तालुकदार और दीपिका कुमारी रिकर्व में स्वर्ण जीतने वाले आखिरी भारतीय तीरंदाज थे जिन्होंने आठ साल पहले ताइपे में मिक्स्ड टीम स्पर्धा जीती थी। रिकर्व पुरुष टीम ने आखिरी बार 2007 में स्वर्ण जीता था, जबकि महिला टीम कभी जीत हासिल नहीं कर सकी

पुरुषों की रिकर्व टीम में शामिल कपिल, प्रवीण जाधव और पार्थ सालुंके को शीर्ष वरीयता प्राप्त ली सियु्ंगियुन, किम पिल जूंग और हान वू टैक ने 6-2 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए और पहले सेट में छह, आठ के स्कोर किए। तीसरे सेट में औसत स्कोर 56 था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कोरिया ने 57-52, 55-53, 54-56, 57-55 से जीत दर्ज की।

महिला रिकर्व टीम को 6-0 से पराजय झेलनी पड़ी। महिला टीम में अंकिता भकत, मधु वेदवान और रिधि शामिल थे जिन्हें कोरिया की सू जुंग, ओ येजिन और लिम हेजिन ने 57-52, 59-49, 56-60 से मात दी। रिकर्व मिक्स्ड टीम में कपिल और अंकिता ने उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोवा जियोदाखोन और अमीरखान सादकिोव को 6-0 से मात दी। भारत को एकमात्र स्वर्ण ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में दिलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *