Sat. Nov 16th, 2024

नेशनल टेनिस बाॅल क्रिकेट चैंपियनशिप:पुरुष वर्ग में गाेवा व महिला में उत्तर प्रदेश ने जीता खिताबी मुकाबला

दौसा नेशनल टेबल टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में गाेवा व महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश खिताबी मुकाबलाें में जीत दर्ज कर ट्राॅफी जीती। विजेता व उपविजेता टीमाें काे राजस्थान टेनिस बाॅल क्रिकेट संघ के चेयरपर्सन राजीव अराेड़ा ने पुरस्कृत किया। साथ ही टेनिस बाॅल क्रिकेट का ग्रामीण ओलिपिंक खेलाें में शामिल करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

जिला टेनिस बाॅल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली गई नेशनल चैंपियनशिप के मुकाबले रामकरण जाेशी राउमावि में हुए। फाइनल में पुरुष वर्ग में गाेवा व पूर्वांचल की टीमाें के बीच भिडंत हुई, जिसमें गाेवा ने जीत दर्ज कर कप पर कब्जा किया। इसी प्रकार महिला वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश व छत्तीगढ़ की टीमें कप पर कब्जा करने के लिए उतरी।

दाेनाें ही टीमाें की खिलाड़ियाें ने बाॅट्स व बाॅल से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत दर्ज कर कप अपने नाम किया। समापन पर राजीव अराेड़ा ने खिलाड़ियाें काे पुरस्कार दिए। साथ ही कहा कि किसी भी खेल में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें भाग लेना हाेता है। मैदान में उतरने के बाद किसी भी खिलाड़ी काे परिणाम नहीं, बल्कि प्रदर्शन पर फाेकस रखना चाहिए।

प्रदर्शन बेहतर हाेगा ताे परिणाम भी स्वत: ही बेहतर हाेगा। आयाेजन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर पीयूष समारिया ने खिलाड़ियाें काे बधाई के साथ शुभकामना दी। साथ ही शानदार और जानदार नेशनल टूर्नामेंट आयाेजित कराने के लिए आयाेजकाें की सराहना की। एसपी अनिल बेनीवाल ने उपविजेता टीम का मनाेबल बढ़ाते हुए कहा कि परिणाम की चिंता छाेड़ सुधार पर ध्यान दें। इससे आगामी प्रतियाेगिता-टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

समापन समाराेह में सिंगर साेमेश्वर महादेवन भी शामिल हुए, जिन्हाेने खिलाड़ियाें का गीता से मनाेरंजन कराया। समिति के सचिव मुंशीखान ने अतिथियाें का स्वागत किया। इस दाैरान टेनिस बाॅल क्रिकेट के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, महेंद्र तिवाड़ी, मनाेज हरितवाल, आयाेजन समिति उपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कुंडल, माेहम्मद आरिफ, राजस्थान सचिव सलीम खान, उपाध्यक्ष सफी माेहम्मद के साथ-साथ ठाकुरमल शर्मा, वसीम खान आदि माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *