खेल प्रतियोगिता:पहली बार राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में सीकर को हराकर जैसलमेर टीम जीती
जैसलमेर शिक्षा विभाग द्वारा 19 वर्ष की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जैसलमेर की बास्केटबॉल टीम ने राज्य स्तर पर जीत दर्ज कर नया इतिहास रचा। जैसलमेर की टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान सीकर की टीम को हाई वॉल्टेज मैच में 64-60 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद जैसलमेर पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले जैसलमेर की बास्केटबॉल की टीम 1976-77 में सेमीफाइनल में जीत गई जिस पर टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
इसके बाद 2021 में जैसलमेर के खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए ना सिर्फ जैसलमेर को खिताब दिलाया बल्कि कम से कम 5 खिलाड़ियों ने प्रदेश की टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि नेशनल के लिए अब ट्रेनिंग व उसके बाद प्रदेश की टीम का चयन होना है। लेकिन जिले की टीम के 12 खिलाड़ियों में से कम से कम 5 खिलाड़ियों का नेशनल स्तर पर चयन किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों की मेहनत से टीम को मिली सफलता
बास्केटबॉल की 19 वर्ष की टीम ने प्रदेश में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। टीम की कमान कप्तान महावीर प्रसाद यादव के नेतृत्व में सुरेंद्र चौधरी, गोविंद शर्मा, विकास चौधरी, मोहित, हर्ष शर्मा, राणीदानसिंह, चन्द्रवीसिंह सौलंकी, मानवेंद्रसिंह, स्वरूपसिंह भाटी, राजवीरसिंह राठौड़ व पवनसिंह राठौड़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जैसलमेर का नाम रोशन किया। जैसलमेर टीम के साथ शिक्षा विभाग से शारीरिक शिक्षक रतनसिंह एवं बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश विश्नोई भी साथ रहे।
बास्केटबॉल अकादमी ने पांच साल में जीते 15 स्वर्ण पदक
बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि इस साल कोरोना के कारण जैसलमेर अकादमी का सत्र प्रारंभ नहीं हुआ है। इसलिए अकादमी के खिलाड़ी अमर शहीद सागरमल गोपा राउमाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी होने के कारण उन्होंने जैसलमेर जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों वर्गों में जैसलमेर जिले को पदक दिलाया। इससे पूर्व 2018 में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम ने 17 व 19 वर्ष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था एवं विगत 5 सालों में अकादमी की टीम राज्य स्तर पर 15 बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है।