पुरस्कार:श्रेष्ठ सीनियर स्कूल को एक लाख, सैकंडरी को 50 हजार का पुरस्कार
झालावाड़ शिक्षा विभाग प्रदेश के श्रेष्ठ सरकारी स्कूलों को पुरस्कृत करेगा। राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक के 3 और माध्यमिक स्तर के 3 स्कूलों का चयन हाेगा इसी तरह जिला स्तर पर भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के एक-एक स्कूल का चयन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर दोनों स्तरों के स्कूलों में से केवल एक स्कूल का चयन होगा। इस तरह से राज्य स्तर पर 6, जिला स्तर पर 66 और ब्लॉक स्तर पर 301 स्कूल यानी कुल 373 स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इन स्कूलों को कुल मिलाकर पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपए वितरित होंगे। चयनित स्कूलों के नाम विभागीय पत्रिका शिविरा में प्रकाशित किए जाएंगे। विभाग ने श्रेष्ठ स्कूलों के चयन के लिए 11 आधार तय किए हैं। इनके अधिकतम अंक 100 हैं। उच्च माध्यमिक में राज्य स्तर पर प्रथम को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। माध्यमिक में राज्य स्तर पर प्रथम को 50 हजार, द्वितीय को 40 हजार, तृतीय को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।