आरएमआरएस की बैठक:संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में आरएमआरएस की बैठक आयोजित
नागौर राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को आरएमआरएस की बैठक डॉ इन्द्रजीत सिंह संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें जोन अजमेर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (सदस्य सचिव आरएमआरएस) डॉ प्रहलाद बाजिया ने बताया कि बैठक में गत बैठक में लिये गये प्रस्ताव व निर्णयों की कियान्विति पर चर्चा कर अब तक हुए खर्चे का अनुमोदन किया गया। श्रम विभाग के आदेशानुसार संविदा कार्मिकों को पारिश्रमिक देने व संविदा कार्मिकों से अनुबंधन पत्र लेने पर सहमति दी गयी। चिकित्सालय में आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए चार दीवारी पर तारबंदी करवाने पर सहमति दी गई। कोविड 19 की द्वितीय लहर में ऑक्सीजन रिफिलिंग के बकाया भुगतान व ऑक्सीजन प्लांट के लिए चिकित्सालय में विद्युत भार में वृद्धि के लिए हुए खर्चे के लिए बजट आवंटन के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर बजट स्वीकृत करवाने पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में अब्दुल सत्तार बड गुर्जर, सुतेन्द्र सारस्वत सदस्य आरएमआरएस, डॉ. वीके गुप्ता, डॉ सलीम मो. राव, डॉ बीएस ढाका, नर्सिंग अधीक्षक जाकिर हुसैन, लेखाकार रणजीत सेन, राधेश्याम कांसोटिया एमएन 1, भीवाराम एसएलटी, कृष्ण मुरारी एसआरजी, सुरेन्द्र सिंह एमएन-2, हितेश सिंह, परवेज आलम उपस्थित रहे।