जगतपुरा ऑटोमैटिक ड्राइविंग ट्रैक:तकनीकी खराबी के चलते दो घंटे तक नहीं बने ड्राइविंग लाइसेंस
जयपुर ऑटोमैटिक ड्राइविंग ट्रैक में तकनीकी खराबी की वजह से सोमवार को जगतपुरा आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस बनाने के लिए आए लोग दो घंटे तक भटकते रहे। लाइसेंस के लिए स्लॉट के हिसाब से जैसे ही लोग पहुंचे तो पता चला की ट्रैक पर लगे कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इस वजह से ट्रैक पर लाइसेंस बनाने आए लोगों की भीड़ लग गई। करीब 60 लोग सुबह 11 बजे पहुंच गए थे। फोटो स्कैन, हस्ताक्षर और ऑफिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रैक पर पहुंचे तो सेंसर खराब होने की वजह से ट्रायल नहीं हुई।
आनन-फानन में ट्रैक कंपनी से तकनीकी कर्मचारी को बुलाया गया। दो घंटे बाद तकनीकी खराबी ठीक होने पर लाइसेंस बनना शुरू हुआ। लाइसेंस देरी से बनना शुरू होने की वजह से दिन भर आवेदकों की भीड़ रही। कुछ लोग तो वापस चले गए।
इन लोगों के लाइसेंस नहीं बनने से पेंडेंसी बढ़ गई। एक्सपायर हुए लोगों के लाइसेंस ताे पहले ही नहीं बन रहे थे, अब रूटीन लाइसेंस भी नहीं बन पाने के कारण पेंडेंसी और भी बढ़ गई है। गौरतलब है कि पेंडेंसी से बचने के लिए पहले इंस्पेक्टर जैसे ट्रायल ले रहे हैं, वैसे ही ट्रायल ली जा सकती है। करीब 15 दिन पहले भी बारिश की वजह से लोगों की ट्रायल नहीं हो पाई थी।