जर्जर सड़कें बदलेंगी सीसी रोड में:हाउसिंग बोर्ड की जर्जर सड़कें बदलेंगी सीसी रोड में
अंता कस्बे की पॉश कॉलोनी आवासन मंडल में निवास करने वालों को लंबे समय बाद अब जर्जर सड़कों से निजात मिलेगी। यहां पर सीसी रोड बनाए जाएंगे।कॉलोनी में कई सुविधाएं हैं, लेकिन जर्जर सड़कों के चलते परेशानी आ रही है। बारिश में सड़कों की हालत बदतर हो जाती थी। पालिकाध्यक्ष मुस्तुफा खान ने प्रयास करते हुए इसके प्रपोजल बनाए तथा क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया। साथ ही पार्षद अजय मेहता ने भी विधायक को समस्याओं से अवगत कराया। जिसके चलते विधायक व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आवासन मंडल कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा में सम्मिलित करवाते हुए एक करोड़ 20 लाख रुपए दिए।
जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।नगर पालिका क्षेत्र में 4 करोड़ की बनेंगी सीसी सड़केंपालिकाध्यक्ष मुस्तफा खान ने बताया कि नगरपालिका की ओर से कस्बे की कई सड़कों के लिए चार करोड रुपए के प्रोजेक्ट बनाकर भेजे गए थे। उन प्रोजेक्टों को मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में प्राथमिकता दिलाते हुए आवासन मंडल कॉलोनी को भी प्रमुखता दी। इसमें सभी सड़कें सीसी आधारित बनाई जाएंगी। साथ ही सदर नाके से शिवाजी चौक, कोटा रोड से दाईं मुख्य नहर और कॉलेज भवन की नई बिल्डिंग तक सीसी रोड, जोधपुर मिष्ठान भंडार से एनएच-27 तक सीसी रोड स्वीकृत हो गए हैं।
इनके टेंडर जल्द ही हो जाएंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।जर्जर सड़कों से मिलेगी राहतकस्बे की जोधपुर मिष्ठान भंडार से लेकर एनएच-27 तक की सड़क का हाल काफी बुरा है। यहां सड़क नहीं गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। दूसरी ओर आवासन मंडल का भी यही हाल है। सदर नाके से लेकर शिवाजी चौक तक की सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो रही है। इन रास्तों पर सीसी रोड बनने से कस्बेवासियों को आवाजाही में राहत मिलेगी।^मुख्यमंत्री बजट घोषणा में नगर पालिका ने जो प्रस्ताव भेजे थे वह सम्मिलित हो गए हैं। मुख्यमंत्री बजट में कस्बे को चार करोड रुपए मिले हैं। कस्बे में चार करोड़ की लागत से सीसी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें आवासन मंडल की सड़कों सहित अन्य सड़कें शामिल हैं।- धर्मकुमार मीणा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका