विकास कार्यों के लिए चाहिए फंड:10 मनाेनीत पार्षदाें ने आयुक्त से मिलकर मांगा विकास का काेटा
बीकानेर जनता की ओर से चुने गए पार्षदाें के वार्डाें में सड़काें के निर्माण के लिए तय काेटे के बाद अब मनाेनीत पार्षद भी विकास के लिए काेटा की मांग करने साेमवार काे निगम आयुक्त के पास पहुंचे। सभी ने एक स्वर में कहा कि उनके वार्डाें में भी सड़कें टूटी हैं। नालियाें की हालत जर्जर है। लाइटें नहीं जलती हैं लेकिन उनके पास ऐसा काेई साधन नहीं जिससे जनता की मांग काे पूरा कर सकें।
इसके लिए पार्षदाें ने साधारण सभा की बैठक बुलाने की मांग की और कहा कि बैठक में मनाेनीत पार्षदाें का काेटा भी तय किया जाए। आयुक्त अभिषेक खन्ना ने पार्षदाें काे आश्वस्त किया कि जल्दी ही उनकी मांगाें पर सुनवाई करेंगे। पार्षद महापाैर सुशीला कंवर से भी मिले। उन्हाेंने भी कहा कि सभी प्रतिनिधि समान है और उनकी भावना का सम्मान किया जाएगा।
आयुक्त-मेयर से मिलने वालाें में मनाेनीत पार्षद मनाेज किराडू, नितिन वत्सस, शशिकला राठाैड, अभिषेक गहलाेत, आजम अली, निर्मला बलवेश, माेहम्मद असलम, प्रदीप कुमार नायक, किशन तंवर, विनाेद काेचर शामिल थे। पार्षद जावेदन खान और राजेश आचार्य शहर से बाहर हाेने के कारण इसमें शामिल नहीं हुए। सभी मनाेनीत पार्षद कांग्रेस के हैं।