शिविर:शिविर में पशु उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटित, 101 लोगों को बांटे आवासीय पट्टे
करौली प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत पाल में शिविर सरपंच रत्नीदेवी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शिविर में गांव पाल में पशु स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटित की गई। वही शिविर में 101 लोगों को आवासीय पट्टे जारी किए तथा 53 लोगों के नामांतरण खोले गए शिविर में उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लेकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।सोमवार को ग्राम पंचायत पाल में शिविर आयोजित हुआ शिविर का शुभारंभ सरपंच रत्नीदेवी, उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार एवं समाजसेवी रामकिशन चेची ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में उपखंड अधिकारी मीणा ने लोगों को शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करना है। शिविर में गांव वालों में पशु उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटित की गई पाल गांव में पशु स्वास्थ्य केंद्र खुलने से क्षेत्र के पशुपालकों को सुविधा मिलेगी। शिविर में 101 लोगों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए वहीं 105 लोगों को जॉब कार्ड बनाकर वितरण किया। शिविर में 53 लोगों के नामांतरण खोले गए वहीं 47 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनाकर वितरण किया गया।
शिविर में सरपंच प्रतिनिधि हंसराज बैरवा, समाजसेवी रामकिशन चेची, गुढाचंद्रजी सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह राजावत, दलपुरा सरपंच प्रतिनिधि ओर युवा नेता धुंधी मीना धडांगा, तिमावा सरपंच राजेंद्र मीना, राजाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि तारा सिंह राजाहेड़ा, विकास अधिकारी ऋषिराज मीणा, तहसीलदार हरसहाय मीना, डॉ गिर्राज बैरवा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सहकारी समिति, समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य शासन विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग सहित सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।