उदयपुर में फिर गिरा तापमान:सुबह के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट, बादल छटने से दिन का पारा बढ़ा, अगले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड
उदयपुर में मौसम ने मंगलवार से करवट लेनी शुरू कर दी है। अब उदयपुर में दिन के पारे में बढ़ोतरी तो सुबह-शाम के पारे में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को तेज धूप खिली, इसी का असर रहा कि दिन का तापमान 1.4 डिग्री बढ़कर 29.6 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर सुबह के तापमान में गिरावट देखने को मिली। सुबह का तापमान सोमवार के मुकाबले 2 डिग्री तक गिरा। यह 17 डिग्री से गिरकर 15 डिग्री पर आ गया।
4 दिन पहले उदयपुर में जबरदस्त बरसात हुई थी। 18 और 19 नवम्बर को हुई दो दिन की बरसात में उदयपुर में ठंड काफी बढ़ गई थी। मगर मौसम खुलने के बाद से जिस ठंड का अंदाजा लगाया जा रहा था। वह नहीं हुई। मौसम खुलने के बाद तापमान में बढ़ोतरी आई। साथ ही अच्छी धूप गिरने से गर्मी भी बढ़ी। वहीं सप्ताह भर तक छाया हुआ घना कोहरा भी छट गया।
अब उदयपुर में बढ़ने लगेगी ठंड
उदयपुर में अब एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक प्रो. एनएस राठौड़ का मानना है कि अब बादल पूरी तरह छट चुके हैं। वहीं अब जैसे ही उत्तरी हवाओं का रुख इस तरह होगा ठंड बढ़ेगी। इसी के चलते इस सप्ताह के अंत तक उदयपुर में सुबह का पारा 12 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। हालांकि दोपहर में अच्छी धूप खिलने से दिन का तापमान स्थिर रहेगा। कुछ दिनों बाद कोहरा भी देखने को मिलेगा।