Sat. Nov 16th, 2024

ईईएसएल और एमपीयूवीएनएल ने “उद्योगों के लिए स्थायी समाधानों को अपनाने एवं बढ़ावा देने”के विषय पररैडिसन, भोपाल में किया कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 25 नवंबर, 2021:ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के संयुक्त उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड और मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने आज उद्योगों के लिए स्थायी समाधानों को अपनाने की गति को बढ़ावा देने के वर्कशॉप का आयोजन किया। इस प्रयास का उद्देश्य मध्य प्रदेश में ऊर्जा-केंद्रित उद्योगों के बीच ऊर्जा दक्ष तकनीकी और वित्तीय विकल्पों के प्रति जागरूकता पैदा करना था जिससे वे ऊर्जा की बचत कर सकें और उत्पादन की लागत कम कर सकें।

अपने मुख्य संबोधन में श्री भुवनेश पटेल, सीई, एमपीयूवीएनएल ने उद्योगों में ऊर्जा दक्षता के महत्व और प्रोजेक्ट पूरे करने में ईईएसएल और एमपीयूवीएनएल की भूमिका के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने ईईएसएल की स्थापना और संगठन की अब तक की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर श्री अनिल चौधरी, हेड ऑपरेशंस, ईईएसएल ने कहा,ऊर्जा दक्षता जलवायु परिवर्तन के प्रति जारी वैश्विक लड़ाई में सबसे उपयोगी हथियारों में से एक है। औद्योगिक क्षेत्र को टैक्नोलॉजी में प्रगति के साथ-साथ ऊर्जा दक्ष प्रक्रियाओं से बड़े पैमाने पर लाभ होना तय है। इसका असर कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के मामले में भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। विभिन्न प्रकार के उद्योगों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के उपायों को अपनाने और लागू करने से देश स्थायी भविष्य की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ सकता है।

इस कार्यक्रम में, श्रीगिरिजाशंकर, हेड, कॉर्पोरेटसंचालितकार्यक्रम, ईईएसएल,ने सूक्ष्म, लघुएवंमध्यमउद्योग क्षेत्र के लिए स्टैंडर्ड पैकेज ऑफर के अंतर्गत ईईएसएल के ऊर्जा दक्षता प्रयासों के माध्यम से स्थायित्व हासिल करने के तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में जानी-मानी सरकारी एजेंसियां, वित्तीय संस्थान, बीईई के परफॉर्म अचीव ऐंड ट्रेड (पीएटी) स्कीम के अंतर्गत आने वाले ग्राहक, एनर्जी सर्विसेज़ कंपनियों और विभिन्न क्षेत्रों के पक्ष मौजूद रहे। इस वर्कशॉप के दौरान स्टील और सीमेंट सेक्टर में ऊर्जा दक्ष टैक्नोलॉजी, रोलिंग मिल पर बेहतर टैक्नोलॉजी और उद्योगों के लिए स्टैंडर्ड पैकेज ऑफर के अंतर्गत ईईएसएल की स्कीम जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

हमारी एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम जैसे स्ट्रीट लाइटनिंग नेशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) और उन्नत ज्योति बाई अफोर्डेबल एलईडी फॉर ऑल (उजाला) पूरे देश में सफल रहा। मध्य प्रदेश में ईईएसएल ने 1.75 करोड़ एलईडी बल्ब, 1 लाख ऊर्जा दक्ष पंखे और 4.25 लाख एलईडी ट्यूबलाइट वितरित किए हैं। ईईएसएल ने करीब 300 सरकारी इमारतों और रेलवे स्टेशन में पुराने एप्लायंस बदलकर नए एप्लायंस लगाए हैं। ईईएसएल ने 1.4 लाख पारंपरिक स्ट्रीटलाइट भी बदले हैं। ईईएसएल ने राज्य सरकार को मौजूदा औद्योगिक मोटर्स की जगह आईई3 मोटर्स लगाने का प्रस्ताव दिया है जिसकी फिलहाल समीक्षा की जा रही है। ईईएसएल के ऐसे इनोवेटिव प्रोग्राम ने नागरिकों को बेहतर जीवन जीने में मदद की है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद की है। दुनिया की सबसे बड़ी सुपर एनर्जी सर्विस कंपनियों (ईएससीओ) में से एक ईईएसएल, भारत को कार्बन न्यूट्रल बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *