घरेलू पट्टे जारी:बारानी में हुआ प्रशासन गांवों के संग शिविर 107 परिवारों को जारी किए गए जॉब कार्ड
नागौर गांव बारानी में बुधवार को अटल सेवा केंद्र में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 22 विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। शिविर घरेलू पट्टे जारी किए गए एवं प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति व 205 जन्म प्रमाण पत्र 02 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा नरेगा श्रमिकों के लिए 107 जॉब कार्ड जारी किए गए शिविर में राजस्व विभाग द्वारा काफी परिवार के पुराने बंटवारे किए गए एवं 47 परिवारों के नामांतरण भरे गए। इस अवसर पर तहसीलदार धनाराम गोदारा, विकास अधिकारी चरण सिंह सिरोही, सरपंच हरुदेवी सारण, पंचायत प्रसार अधिकारी दयाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी नग राम, लक्ष्मी बिश्नोई, जलदाय विभाग अधिकारी हरगोविंद मीणा, विद्युत विभाग कर्मचारी सीताराम अनिल, हरदेव सारण, पुनाराम प्रजापत, कृषि प्रवेशक सुशीला चौधरी, सहकारी विभाग कर्मचारी सीता चौधरी, शिक्षा विभाग कर्मचारी मगनाराम गोदारा, रामू राम सारण, सुनील गोदारा, चंदू गोदारा, परमेश्वर सारण मौजूद रहे।