चुनाव कार्यक्रम घोषित:तीन चरणों में होंगे जिला परिषद के 25 व पंचायत समिति के 126 सदस्यों के चुनाव, यह चुनेंगे जिला प्रमुख व 8 प्रधान
बारां राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है। आम चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। जिले में 25 जिला परिषद सदस्य और आठ पंचायत समितियों के 126 सदस्यों का चुनाव होगा। सभी की मतगणना 21 दिसंबर को होगी। जिला प्रमुख और प्रधान 23 दिसंबर और उपजिला प्रमुख व उपप्रधान 24 दिसंबर को चुने जाएंगे।निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रथम चरण में अटरू, छीपाबड़ौद, छबड़ा में चुनाव होंगे। द्वितीय चरण में अंता, बारां, मांगरोल और तृतीय चरण में शाहाबाद, किशनगंज में चुनाव होंगे।
सभी की मतगणना 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिले में 25 जिला परिषद सदस्य, 126 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होगा। इसके बाद जिला परिषद सदस्य जिला प्रमुख एवं उप जिला प्रमुख का चुनेंगे। वहीं पंचायत समिति शाहाबाद, छबड़ा, छीपाबड़ौद, अटरू, बारां, किशनगंज, अंता, मांगरोल में सदस्य प्रधान एवं उप प्रधान चुनेंगे।
निर्वाचनों के लिए तैयार की गई निर्वाचक नामावली में आयोग की ओर से कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1000 रखी है।निर्वाचक नामावली के निरंतर अद्यतन की प्रक्रिया में कुछ मतदान केंद्रों पर इस संख्या में वृद्धि हुई है, जिसे 1100 तक सीमित रखा जाकर इससे अधिक मतदाता होने पर सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इन आम चुनाव के लिए जिले की 232 ग्राम पंचायतों में कुल 1020 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे। वहीं 20 सहायक मतदान बूथ होंगे।
ईवीएम से मतदान: निर्वाचन अधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया जाएगा। आयोग की ओर से बारां में ईवीएम उपलब्ध करा दी है। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच भी हो चुकी है।आदर्श आचरण संहिता लागू: चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया तक लागू रहेंगे। आयोग ने राज्य सरकार को आदर्श आचरण संहिता की प्रभावी पालना के निर्देश दिए हैं।^जिले में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों को लेकर चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गया है। निर्वाचन विभाग ने जिले में चुनाव कराने को लेकर तैयारियां कर ली है।- राजेंद्र विजय, जिला निर्वाचन अधिकारी, बारां