Wed. Nov 20th, 2024

सख्ती:विशेष अभियान: बिजली बिल बकाया तो कटेगा कनेक्शन

बारां जयपुर डिस्कॉम की ओर से बकाया बिल भुगतान के लिए जिले में सख्ती शुरू की जाएगी। बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए एमडी स्तर से निगम अधिकारियों को बकायादारों से वसूली को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।निगम बिजली निगम एसई ने जिले के हर लेवल के अधिकारियों को रोजाना कनेक्शन काटने और बकाया वसूली के टारगेट दिए गए हैं। जिले में डिस्कॉम के करीब 480 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है।

इस बकाया वसूली के लिए डिस्कॉम की ओर से विशेष अभियान चलाएगा।गौरतलब है कि जिले में कई उपभोक्ताओं की ओर से लंबे समय से बिजली के बिल नहीं जमा करवाए जा रहे हैं। इसके चलते हर महीने निगम पर बकाया बढ़ने लगा है। बकायादारों से वसूली को लेकर निगम की ओर से टीमें बनाकर कार्रवाई के लिए पहुंच रही हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में नियमित उपभोक्ताओं पर करीब 313 करोड़ रुपए तथा पीडीसी के करीब 167 करोड़ सहित कुल 480 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है।

बिजली निगम एसई एनएस गोरासिया ने बताया कि डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रही बकाया वसूली के लिए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत डिस्कॉम के सभी एईएन से लेकर जेईएन तक और मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारियों एवं वृत्त लेखाधिकारियों को भी बकाया वसूली करने के लिए रोजाना के टारगेट दिए गए हैं। निगम की टीमें लगातार कार्रवाई के लिए पहुंच रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *